Bihar News: बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन 21 अक्टूबर 2024 को राज्य के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा में किया। प्रिस्टीन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से डेवलप आईसीडी, बिहार के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाएगा। Bihar News:
Read Also: कार्लसन ‘टाटा स्टील शतरंज भारत’ में होंगे स्टार आकर्षण
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, नीतीश मिश्रा ने कहा, मेरा मानना है कि ये बिहार के उद्योगों के लिए एक नए युग की शुरुआत है। जमीन से घिरे होने की वजह से, हमारे यहां से एक्सपोर्ट नहीं हो पाता था लेकिन अब बिहटा में आईसीडी के साथ, राज्य के प्रोडक्ट सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच सकते हैं, जिसका फायदा सीधे बिहार को मिलेगा।
Read Also: दिमाग ही खा रहा दिमाग… जानें क्या है इस पहेली का राज?
प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर शिव कुमार ने भी इस डिपो से मिलने वाली सुविधा के बारे में बताते हुए कहा, इससे बिहार में ट्रेड और इंडस्ट्री को बहुत फायदा होगा। आईसीडी कस्टम क्लियरेंस, गोदाम और देश भर के प्रमुख बंदरगाहों के लिए रेल कनेक्टिविटी जैसी जरूरी सेवाएं मुहैया करता है, जिससे ग्लोबल ट्रेड में बिहार की भूमिका को बढ़ावा मिलेगा। उम्मीद है कि डिपो बिहार को एक उभरते इंडस्ट्रियल सेंटर में बदलने में अहम भूमिका निभाएगा।