Cyclone Dana: चक्रवात ‘दाना’ ने ओडिशा के तटीय जिलों में मचाई तबाही, राहत कार्य शुरू

Cyclone Dana:

Cyclone Dana: चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा के तटीय क्षेत्रों की तरफ पहुंकर तबाही मचा रहा है। इस वजह से प्रदेश के सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के गंगासागर में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफान ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र, धामरा के उत्तर-उत्तर पश्चिम और हबालीखाती प्रकृति शिविर (भितरकनिका) के उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित है।

Read Also: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, पूंजी कोष और रेलवे से जुड़े अहम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

एनडीआरफ टीम को किया गया तैनात-  अधिकारियों ने बताया कि राज्य के आपदा प्रबंधन बल की 13 बटालियन और एनडीआरफ की 14 बटालियन तटीय क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम छह बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक फ्लाइट्स स्थगित कर दिया गया।दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने 23 से 27 अक्टूबर के बीच 170 से ज्यादा एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं।

Read Also: मीटिंग में नहीं पहुंची माधवी पुरी बुच, BJP ने लगाया राजनीतिक कैलेंडर चलाने का आरोप

 IMD ने जारी किया अलर्ट-  चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के ओडिशा के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के कई जगहों पर चक्रवात का असर देखा जा सकता है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया के शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है.इसकी वजह से पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी तेज हवाएं चल रही हैं।

110 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा चल – दाना के असर की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है तेज हवा चल रही है।ओडिशा के भद्रक, केंद्रपाड़ा और बालासोर में अचानक हवा की रफ़्तार काफी बढ़ गई है। अब यहां 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवा चल रही है।भद्रक और भितरकनिका में कई पेड़ उखड़ गए जिससे सड़कें बाधित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *