(अवैस उस्मानी): दिल्ली की नई आबकारी नीति मामले में ईडी ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया। ईडी ने आबकारी नीति घोटाले मामले में अपनी पहली चार्जशीट बिज़नेस समीर महेंद्रु के खिलाफ दाखिल किया है। ईडी की पहली चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। हालांकि ईडी ने कोर्ट को बताया कि मामले में अभी जांच जारी है। वह मामले में जल्द अन्य आरोपियों के खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र में जारी करेगा।
दिल्ली की नई आबकारी नीति मामले में ईडी ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में 3 हज़ार पेज से ज़्यादा की चार्जशीट दाखिल किया है। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति में ED की चार्जशीट को रिकॉर्ड पर लिया है। ED ने कोर्ट को बताया कि अभी एक मामले में 291 करोड़ से ज़्यादा की मनी लांड्रिंग का पता चला है। ED ने कोर्ट को बताया कि मामले में अन्य आरोपोयों के खिलाफ जांच अभी जारी है। रॉउज एवन्यू कोर्ट मामले में 12 दिसंबर को 11 बजे अगली सुनवाई होगी। 12 दिसंबर को कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर सज्ञान लेने पर बहस होगी।
Read also: सत्येंद्र जैन को कोर्ट से झटका, तिहाड़ जेल में नहीं मिलेगा खास खाना
बता दें कि बीते दिन दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में सीबीआई ने 7 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। CBI ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसमें AAP के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर के साथ अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण पिल्लई, मुत्थु गौतम और दो लोक सेवकों को आरोपी बनाया गया था। तब भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि आबकारी नीति मामले में दाखिल की गई सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
