Chhath Puja festivities: पांच नवंबर से शुरू होने वाली छठ पूजा के लिए दिल्ली के सभी घाटों पर तैयारियां जोरों पर हैं।घाटों पर छठ पूजा समितियों के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने में जुटे हैं, ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो।छठ एक हिंदू त्योहार है ये त्योहार वैसे तो पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में ये खास तौर से मनाया जाता है।हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, ये कार्तिक माह के छठे दिन होता है और इसे सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है।
Read Also: Singham Again: मूवी की प्रशंसा करते दिखे दर्शक, कर डाली ये भविष्यवाणी
महिलाएं दिनभर रखती है उपवास- इस त्योहार में चार दिन का अनुष्ठान होता है, जिसमें छठी मैया की पूजा की जाती है और महिलाएं व्रत रखती हैं।पहले दिन नदी में डुबकी लगाई जाती है और व्रती अनुष्ठान के लिए गंगा जल घर लाते हैं।छठ पर्व के दूसरे दिन को खरना के नाम से जाना जाता है, दिन भर का उपवास होता है जो धरती माता को प्रसाद चढ़ाने के साथ समाप्त होता है।तीसरे दिन पर डूबते सूर्य को शाम को अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन को सांझिया अर्घ्य भी कहा जाता है।चौथे और अंतिम दिन, श्रद्धालु अपना उपवास तोड़ने से पहले उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ प्रसाद बांटते हैं।
Read Also: भारत ने गावस्कर ट्रॉफी से पहले आपस में मैच खेलने की बजाय नेट अभ्यास को दी वरीयता
दिल्ली में फिर बढ़ा AQI- दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को 250 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ कैटेगरी में रही।शहर के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत देखी गई।सुबह छह बजे आनंद विहार में एक्यूआई 340, बवाना में 320 और मुंडका में 347, जहांगीरपुरी में 310 था।मौसम विभाग ने शनिवार को शहर में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया।