महायुति को बढ़त मिलने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे बोले- लोगों ने दिखा दिया है असली शिवसेना कौन है

Maharashtra Election: 

Maharashtra Election:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को अजेय बढ़त मिलने पर महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में अपने आवास के बाहर समर्थकों के साथ जश्न मनाया।उन्होंने कहा, “जनता ने दिखा दिया है कि कौन असली है और कौन बालासाहेब ठाकरे जी के विचारधारा वाले हैं। आनंद दिघे की विचारधारा वाली पार्टी हैं। हम काम करने वाले लोग हैं। हम गाली-गलोच, आरोप करने वाले लोग नहीं हैं, हम काम के बलबूते पर ढाई साल में कितना काम किया।

Read also- केरल में कांग्रेस की शानदार जीत, UDF उम्मीदवार पलक्कड़ सीट से 18,000 मतो से जीते

एकतरफ डेवलपमेंट किया दूसरी तरफ कल्याणकारी योजनाएं की। जैसे लाडली बहना जैसी कई योजनाएं हमने करीं और इसलिए लोगों ने पूरा साथ दिया है और लैंडस्लाइड विक्ट्री, हिस्टोरिकल विक्ट्री ये राज्य में पहली बार हुई है और इसीलिए लाडली बहनाओं ने भी सभी लोगों का अंदाज गलत साबित कर दिया है। ये बहुत बड़ी जीत है।”

Read also- Sports: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की बढ़त बरकरार, कप्तान बुमराह ने झटके 5 विकेट

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  ने कहा जनता ने दिखा दिया है कि कौन असली है और कौन बालासाहेब ठाकरे जी के विचारधारा वाले हैं। आनंद दिघे की विचारधारा वाली पार्टी हैं। हम काम करने वाले लोग हैं। हम गाली-गलोच, आरोप करने वाले लोग नहीं हैं, हम काम के बलबूते पर ढाई साल में कितना काम किया। एकतरफ डेवलपमेंट किया दूसरी तरफ कल्याणकारी योजनाएं की। जैसे लाडली बहना जैसी कई योजनाएं हमने करीं और इसलिए लोगों ने पूरा साथ दिया है और लैंडस्लाइड विक्ट्री, हिस्टोरिकल विक्ट्री ये राज्य में पहली बार हुई है और इसीलिए लाडली बहनाओं ने भी सभी लोगों का अंदाज गलत साबित कर दिया है। ये बहुत बड़ी जीत है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *