DDA ने रैट माइनर का गिराया घर, सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने में की थी मदद

DDA helped in saving 41 laborers trapped in rat miner's demolished house

Rat Miner- दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को खजूरी खास में कई अवैध घरों को ढहा दिया। इस वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं। इन्हीं में रेट माइनर वकील हसन भी शामिल हैं। वकील हसन उस रेट माइनर टीम का हिस्सा हैं जिन्हें पिछले साल नवंबर में अपनी टीम के साथ उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए सम्मानित किया गया था. वही जबाव में दिल्ली विकास प्राधिकरण का कहना हैे कि अतिक्रमण हटाने का अभियान उस जमीन पर चलाया गया जो योजनाबद्ध विकास भूमि का हिस्सा थी.

पुलिस का कहना है कि अभियान के दौरान अवैध रूप से निर्मित कई इमारतों को ढहाया गयाइससे हसन ने इलाके का एक वीडियो जारी कर कहा था कि जिस इमारत में वे और उनका परिवार रह रहा था, उसे अतिक्रमण हटाने के अभियान में गिरा दिया गया है जिसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन जाना पड़ा.

Read also –Himachal Political Crisis: डैमेज कंट्रोल में जुटी हिमाचल की कांग्रेस सरकार

हसन और रैट-होल खनन टीम के पांच दूसरे सदस्य उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में रहते हैं, जबकि बाकी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैं.आगे कहा कि उनकी खास खनन तकनीकें उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग के अंदर मलबे को हटाने में अहम साबित हुई थीं। 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से 41 मजदूर फंस गए और बचाए जाने से पहले लगभग 17 दिनों तक फंसे रहे.

रैट माइनर वकील हसन ने कहा कि उन्हें सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने के बदले ये मिला है। वकील हसन ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों और सरकार से अनुरोध किया था कि ये घर उन्हें दे दिया जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और डीडीए ने बिना कोई जानकारी दिए उनके घर को गिरा दिया.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *