केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल ने बुधवार रात अपने दिल्ली आवास पर ‘स्नेह मिलन’ समारोह का आयोजन किया। उनके रात्रिभोज में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, गुजरात के CM, कई अन्य केंद्रीय मंत्री, गुजरात के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदगण तथा विधायकों ने शिरकत की। इस दौरान PM मोदी के साथ तमाम नेताओं की एक सामूहिक फोटो भी क्लिक की गई।
Read Also: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार जारी, लोगों ने ली राहत की सांस
आपको बता दें, PM मोदी बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल के आवास पर ‘स्नेह मिलन’ रात्रिभोज में शामिल हुए। ‘स्नेह मिलन’ में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, एस. जयशंकर और जे. पी. नड्डा भी मौजूद थे। इसके साथ ही गुजरात के सांसद, विधायक और एनडीए नेता भी इसमें शामिल हुए।
इस स्नेह मिलन रात्रिभोज में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सीआर पाटिल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि, “आज दिल्ली में मेरे निवास पर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi सर का स्वागत करने का परम गौरव और सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
Read Also: बिहार के आरा में अश्लील हरकत का विरोध करने पर दुल्हन के भाई को मारी गोली
इसके अलावा X पर दूसरी पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, “यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है कि दिल्ली स्थित मेरे निवास पर परिवारजनों के साथ माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi सर, केंद्रीय गृहमंत्री @AmitShah सर, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री @JPNadda जी, गुजरात के मुख्यमंत्री @Bhupendrapbjp जी, मेरे साथी केंद्रीय मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यगण, गुजरात के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदगण तथा विधायकों का सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अवसर मेरे जीवन के सबसे अविस्मरणीय और प्रेरणादायक अनुभवों में से एक है, जो मुझे हमेशा नई ऊर्जा, उत्साह, और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
