दिल्ली के 6 और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

Delhi News: Threat to bomb 6 more schools in Delhi, investigation ongoing, Delhi School Bomb Threat, Delhi School Threat, Reserve Bank of India, Mumbai News, RBI Bank Bomb, RBI Bomb Threat, #delhi, #DelhiNews, #Bomb, #school, #delhischools, #CrimeNews, #DelhiPolice

Delhi News: दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार यानी की आज 13 दिसंबर की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। इसके बाद अलग-अलग एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी शुरू की। पुलिस ने ये जानकारी दी। इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल मिले थे। पुलिस ने जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

Read Also: मुंबई में ढही 4 मंजिला इमारत, मलबा हटाने का काम जारी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ये एक हफ्ते के अंदर इस तरह का दूसरा मामला था और पूछा कि इन बम धमकियों का बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह चार बजकर 41 मिनट पर, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह छह बजकर 23 मिनट पर और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह छह बजकर 36 मिनट पर फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और बॉम्ब डिस्पोजल डॉग स्क्वायड के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के माता-पिता को मैसेज भेजकर स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया। पुलिस सूत्र ने कहा कि ईमेल 12:54 बजे प्राप्त हुए, जिसमें भेजने वाले ने स्कूलों में “अभिभावक-शिक्षकों की बैठक” और “खेल दिवस” ​​​​गतिविधियों का उल्लेख किया।

Read Also: संसद पर आतंकी हमले की 23वीं बरसी, PM Modi समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सूत्र के मुताबिक धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स ने मेल में ये भी लिखा कि शुक्रवार और शनिवार को “स्कूलों को बम विस्फोटों का सामना करना पड़ेगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है। कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने कहा कि जब उन्होंने धमकी देखी तो वो नियमित रूप से स्कूल मेल की जांच कर रही थीं। उन्होंने कहा, मैंने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने सक्रिय रूप से काम किया। दिल्ली पुलिस ने हमें जांच का आश्वासन दिया। हमने अभिभावकों को सूचित किया कि शुक्रवार कक्षाएं ऑनलाइन होंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *