PM मोदी ने की CM भजनलाल से बात, LPG टैंकर हादसे में मारे गए लोगों के लिए जताया दुख

Jaipur-Ajmer Highway Fire Accident: PM Modi spoke to CM Bhajanlal, expressed grief for the people killed in the LPG tanker accident, #CMBhajanLalSharma, #BhajanlalSharma, #NarendraModi, #rajasthan, #RajasthanNews, #jaipur, #accident, #accidentnews, #RoadAccident, #DropadiMurmu

Jaipur-Ajmer Highway Fire Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए शुक्रवार यानी की आज 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की और घटना की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Read Also: दिल्ली चुनाव पर सियासत गर्म, AAP ने BJP पर फिर लगाया वोट कटवाने का आरोप

PM मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा, “राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना। घायल जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।” उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा घायलों को भी पीएम राहत कोष से 50 हजार रुपये दिये जायेंगे। Jaipur-Ajmer Highway Fire Accident

Read Also: NIA ने कथित बेनामी संपत्तियों को लेकर सोनीपत में की छापेमारी

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने दुखद घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए सीएम शर्मा से बात की। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एलपीजी टैंकर और ट्रक में हुई टक्कर से भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा कि 35 घायलों में लगभग आधे की हालत “बहुत गंभीर” है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *