जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को जम्मू–कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद मध्य कश्मीर के बडगाम के चरार–ए–शरीफ के नवाद इलाके में सोमवार शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके की कड़ी घेराबंदी बनाए रखी और आज सुबह फिर से दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई थी जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और आतंकी संगठन का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इलाके में और आतंकियों के होने के संदेह के कारण सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इससे पहले सोमवार को, जब इलाके में आतंकवादी होने की खबर मिली तो इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया और इसी दौरान आतंकवादियों की ओर से हुई फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।
गौरतलब है कि घाटी में पिछले काफी समय से आतंकवादियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों ने कई ऑपरेशन चलाए हैं जिसमें कई बड़े–बड़े आतंकी भी मारे गए हैं जिसके बाद से ही बॉर्डर पार बैठे आतंकियों का मनोबल काफी गिर गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

