बिहार के आरा जिले में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने भारी भीड़ के चलते संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को एक बार फिर निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
Read Also: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई यात्रा के दौरान बुरे अनुभव का किया जिक्र
आरा स्टेशन पर सैकड़ों श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने के लिए इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अंदर बैठे यात्रियों ने कथित तौर पर दरवाजे बंद कर रखे थे, जिससे स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री अंदर नहीं चढ़ पाए। इससे गुस्साए श्रद्धालु आक्रामक हो गए और ट्रेन के डिब्बों की खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की। इस घटना में आरपीएफ ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है, महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव में है, इसलिए अब हर इंसान जिसने अभी तक संगम में डुबकी नहीं लगाई, वो इस महाकुंभ मेला के समाप्त होने से पहले अमृत स्नान करने की सोच रहा है। इसी के चलते रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।