गुजरात के मंदिर से चोरी हुआ ‘शिवलिंग’ बरामद, 8 आरोपित गिरफ्तार

Crime News: 'Shivling' stolen from Gujarat temple recovered, 8 accused arrested, hivling Theft, Dwarka Temple Theft, Mahashivratri Shivling Case, Sabarkantha Shivling Case, Gujarat Temple Theft, Himmatnagar Temple Case, Dwarka Police Action, Ancient Temple Theft, Religious Site Theft, Bheedbhanjan Mahadev Temple

Gujarat News: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से चोरी हुए पत्थर के ‘शिवलिंग’ को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देवभूमि द्वारका पुलिस ने कहा कि आरोपितों ने 25 फरवरी को शिवलिंग चुरा लिया था और इसे साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के पास अपने घर के परिसर में इस विश्वास के साथ स्थापित किया था कि इससे समृद्धि आएगी।

Read Also: Ursula von der Leyen: यूरोपीय आयोग की मुखिया भारत दौरे पर, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

बता दें, देवभूमि द्वारका के एसपी नितेश पांडे ने कहा कि हमें पता चला कि वे साबरकांठा के हिम्मतनगर तालुका के निवासी थे। हमने अपनी टीमें उनके स्थान पर भेजीं। हमने मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जगतसिंह मकवाना और महेंद्र मकवाना प्रमुख हैं। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड के साथ स्थानीय अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह और स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *