अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी रवाना,कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

(अजय पाल)– प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चार दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना हो चुके है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका के लिए रवाना रवाना हो चुके है। पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर यूएस कांग्रेस के सदस्यों को धन्यवाद दिया। अमेरिका दौरे के बाद पीएम मिस्त्र की यात्रा पर भी जाएंगे

Read also –ये अनपढ़ सरकार, रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया, केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला

अमेरिका रवाना होने से पहले PM मोदी ने ये कहा – पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन के साथ मीटिंग करेंगे और वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।अमेरिकी यात्रा के  दौरान पीएम  वहां पर कई व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे ।साथ ही भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 21 जून से शुरु होने वाली अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान कई अहम  मुद्दों पर बातचीत करेंगे। व 21  जून को होने वाले विश्व योग दिवस  में न्यूयॉर्क  संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में  शामिल होगे। बता दे कि 2016 में भी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका कांग्रेस को संबोधित किया था।

ऐतिहासिक यात्रा का स्वागत – अमेरिका की  दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी 24 से 25 जून को मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। जहां भारत व मिस्त्र दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने कारोबार व आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए समकक्ष चर्चा करेंगे। भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *