Himani Narwal News: हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।हिमानी नरवाल की मां सविता ने पीटीआई वीडियो से कहा, ”मैं चाहती हूं कि दोषी को फांसी दी जाए।’उन्होंने कहा, “मैंने हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार सचिन नाम के व्यक्ति की बात सुनी है, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं की है। पार्टी के कई कार्यकर्ता आते थे। उनके कॉलेज के दोस्त, शिक्षक भी आते थे।
Read also-यूक्रेन को मिला ब्रिटेन का साथ, ब्रिटिश PM बोले- रूस के साथ कमजोर समझौता स्वीकार नहीं
सविता ने हिमानी के साथी पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके साथ खड़े होने का आग्रह किया।नरवाल का शव शनिवार को रोहतक में एक सूटकेस में मिला था जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने कहा, “हमने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।नरवाल के परिवार ने रविवार को उसके हत्यारों की गिरफ्तारी तक उसके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
Read also-J&K News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बजट सत्र से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद
सविता, हिमानी नरवाल की मां- देखो, मैंने नाम सुना है, मैं फेस टू फेस नहीं जानती। क्योंकि जानने वाला तो अब जैसे मान लिया पार्टी के बंदे मेरे सामने भी आते थे। मान लो पांच-सात आ गए तो मैं एक-एक का नाम थोड़ी पूछूंगी।
सबको चाय-पानी पिला दिया, भई चले गए। पार्टी के और उसके दोस्त भी आते थे।, कॉलेज के भी। मैं आती थी तो मेरे को मिलने आते थे, मम्मी आई हुईं हैं। तो कॉलेज के टीचर वगैरा भी, पार्टी के बंदे भी फैंड्स सर्कल, जिनसे ये पार्टी के काम करवाया करती थी, जैसे वोटिंग में कहीं भी गांव में वोट इकट्ठे करना, पोस्टर लगाने, कहीं भी कोई इंतजाम करना जो बच्चे इसके साथ काम करते थे, उनको बता दिया करती थी कि आज मम्मी घर आई हुईं हैं, मिलना हो तो आ जाओ। वो बोलते थे कि आंटी हमने इसको बोल रखा था कि आंटी आए तो बताना, हम मिलेंगे। पांच-पांच, सात बंदे इकट्ठा भी घर आते थे। तब एक-एक का नाम थोड़ी पूछूंगी।”