Rajasthan: जयपुर में छात्रों को होली मनाने से रोके जाने पर मचा बवाल, विवाद बढ़ने पर प्रिंसिपल ने दी ये सफाई

Jaipur School News:
Jaipur School News: राजस्थान के जयपुर में ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित स्कूल को राज्य सरकार की नाराजगी झेलनी पड़ी क्योंकि प्रबंधन ने चल रही परीक्षाओं के कारण स्टूडेंट को होली मनाने की इजाजत नहीं दी।सोफिया स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिंथिया ने मंगलवार को कहा, “ये एग्जाम का लास्ट डे था, बच्चों को एग्जाम के लिए हमें ऐसा एटमॉस्फियर देना पड़ता है, जहां पर डिसिप्लिन हो, वो डिस्ट्रैक्ट न हो। इसलिए हमने एक मैसेज भेजा था पैरेंट्स को कि हो सकता है कि होली का त्योहार मनाने के लिए बच्चे अगर कलर्स लेकर आ जाएं तो एग्जाम में छोड़ा डिस्टर्बेंस हो जाएगा।

Read also-MP Politics: कांग्रेस विधायक रजनीश ठाकुर का प्रशासन पर फूटा गुस्सा, गेहूं की बालियां दिखाकर जताया रोष

ये बात थी औऱ कभी-कभी जो बच्चे कलर लाते हैं, जरूरी नहीं है कि वो लोग उसको देखकर लाएं तो हो सकता है कैमिकल बेस्ड कोई कलर लेकर आएं, उसमें कांच के टुकड़े हों, या कुछ भी हो। तो जिस तरह से बच्चों को कलर डाला जाता है तो वो आंख में, कान में या स्कीन पे नुकसान पहुंचा सकता है। इसके लिए हम जिम्मेदार होते हैं।

Read also-Sports News: पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल बोले- मेरा सपना टेबल टेनिस के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाना है

पैरेंट्स भी हमें ये कहेंगे कि आपने क्यों नहीं ध्यान रखा तो इन सबको देखते हुए हमको ये लगा कि बच्चों को दूर रखकर और जब 12 को हम होली सेलिब्रेट करेंगे तो अच्छे से बताएंगे किस तरह से हम होली सेलिब्रेट करेंगे कि सेफ भी रहें औऱ अच्छे से होली का त्योहार भी मनाएं।”राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए सीबीएसई में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सिस्टर सिंथिया ने कहा कि अभिभावकों को भेजे गए नोटिस की गलत व्याख्या की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल की बुधवार को होली मनाने की योजना थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *