मां बनी काल! अपने ही बच्चों को खिला दिया जहर, फिर…

Crime News: Mother became death! She fed poison to her own children, then... Telangana News, Telangana News in Hindi, Poison in Food, Poisonous Food, Telangana Police, Children Died, Police Investigation, Children died, mother mixed poison in food, Telangana News, Telangana Police

Crime News: तेलंगाना के संगारेड्डी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने ही बच्चों को जहर दे दिया और बाद में खुद भी जगह खा लिया। तीन बच्चों की मौत उनकी मां द्वारा खिलाए गए जहर को खाने से हुई। बच्चों की मां रजिता बेहोश पाई गई और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। Crime News:

Read Also: फल एक फायदे अनेक! गट हेल्थ से लेकर हार्ट हेल्थ तक को रख सकता है स्वस्थ्य…

अमीनपुर के राघवेंद्र नगर कॉलोनी की रहने वाली रजिता ने गुरुवार 27 मार्च की रात अपने बच्चों 12 साल के साई कृष्णा, 10 साल की मधुप्रिया और 8 साल के गौतम को जहर मिला दही चावल खिला दिया। उसने भी वही खाना खाया, लेकिन उसके पति चेन्नईय्या को अलग से दाल चावल दिया गया। बच्चे कुछ देर बाद सो गए। चेन्नईय्या, जो काम पर गया था, रात 11 बजे घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी को पेट में तेज दर्द हो रहा है। वो उसे अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चों की नींद में ही मौत हो गई।

Read Also: भूख बढ़ने पर खुद को ही खाने लगता है दिमाग! जानें इसका कारण और समाधान

फिलहाल, रजिता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। उन्हें संदेह है कि पारिवारिक विवाद या किसी साजिश के चलते ये हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *