नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। एम्स ने इस मामले को लेकर अपनी फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी कर दी थी, जिसमें कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं हुई थी, वो एक आत्महत्या थी।
लेकिन इस बीच एम्स के एक डॉक्टर का ऑडियो टेप लीक हुआ है। जिसमें वो कह रहे है कि सुशांत की हत्या हुई थी। बताया जा रहा है, ये ऑडियो टेप तब की जब उन्होंने सुशांत की फोटो देखी थी और मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी।
ऐसे समय में इस ऑडियो का सामने आने कई सवाल उठा रहे है। एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता का ऑडियो टेप में वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो टेप में डॉ गुप्ता बता रहे है कि जो फोटो उनके पास आई थीं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि सुशांत का मर्डर हुआ था।
लेकिन बाद में एम्स के फॉरेंसिक पैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारण हुई।
Go though this thread for imp info regarding Dr Sudhir
Dr. Sudhir Gupta – Prof and Head- Depart. Of Forensic Medicine.
This is first time he given wrong statement ?
Ans is NO, Multiple case where he given parallel opinion or put pressure on the case.
Conti.#AllEyesOnCBI pic.twitter.com/6wJK0ltWL3— Ajeet (@Ajeet_IND_) October 4, 2020
डॉ सुधीर फॉरेंसिक पैनल की टीम के हेड है। एम्स की इस रिपोर्ट से सुशांत की फैमिली संतुष्ट नहीं थी और वो ये गलत रिपोर्ट करार दे रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
