कहीं आप भी तो नहीं मेंटली डिस्टर्ब, ये लक्षण बताएंगे आपके मेंटल हेल्थ की सेहत, फौरन हो जाएं सतर्क

Mental Health: Are you also mentally disturbed? These symptoms will tell you about your mental health, be alert immediately, sign of poor mental health,Poor mental health signs,poor mental health Symptoms,Symptoms of poor mental health,Mental Health Warning Signs,Mental Health Warning Signs,Mental Health, Health Tips, Mental Health Care Tips,Poor Mental Health Signs, Causes Of Mental Illness- #mentalhealth, #mentalhealthawareness, #LatestNews, #health, #Homesickness, #mentallyill, #Expert, #doctor

Mental Health: मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है और इसका ध्यान रखना भी उतना ही आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने के कई लक्षण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ आम लक्षणों को पहचानना और समय पर डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है।

Read Also: Jammu Kashmir : आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में फिर लौटी रौनक, पर्यटकों से गुलजार हुई घाटी

मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने के 10 लक्षण

नींद की कमी- नींद की कमी मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने का एक आम लक्षण है। यदि आपको रात में नींद नहीं आती है या आप दिनभर थकान महसूस करते हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है।

भूख में बदलाव- भूख में बदलाव भी आपके मेंटल हेल्थ के बिगड़ने का ही लक्षण हो सकता है। यदि आपको अचानक से भूख लगने लगती है या आप खाने से परहेज करने लगते हैं, तो यह आपके मेंटल हेल्थ के लिए समस्या खड़ी कर सकता है।

चिड़चिड़ापन- चिड़चिड़ापन और गुस्सा आना भी मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने का एक लक्षण हो सकता है। यदि आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं या चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं तो आगे चलकर आपके लिए ये नुकसानदायक हो सकता है।

एकाग्रता की कमी- एकाग्रता की कमी भी मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने का एक लक्षण हो सकता है। यदि आप अपने काम या पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं या चीजें भूलने लगते हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है।

आत्मविश्वास की कमी- आत्मविश्वास की कमी भी मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने का एक लक्षण हो सकता है। यदि आप अपने बारे में नकारात्मक सोचने लगते हैं या अपने आप पर विश्वास खो देते हैं, किसी भी काम को करने से पहले ही हार मान लेते हैं तो यये आपके मेंटल हेल्थ पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

सामाजिक अलगाव- सामाजिक अलगाव भी मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने का एक लक्षण हो सकता है। यदि आप अपने दोस्तों और परिवार से दूर होने लगते हैं या सामाजिक गतिविधियों में भाग नहीं लेते हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है। अक्सर अकेलापन महसूस करना, सबसे दूर रहने की आदत आपके मेंटल हेल्थ के प्रभावित कर सकता है।

शारीरिक दर्द- शारीरिक दर्द भी मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने का एक लक्षण हो सकता है। यदि आपको बिना किसी कारण के शारीरिक दर्द होता है या आप थकान महसूस करते हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है।

आत्महत्या के विचार- आत्महत्या के विचार भी मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने का एक गंभीर लक्षण हो सकता है। यदि आपको आत्महत्या के विचार आते हैं या आप अपने जीवन को समाप्त करने की सोचते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है।

Read Also: दिल्ली में स्ट्रीट डॉग क्यों बन रहे हैं खतरे की वजह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रोष किया व्यक्त

यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य के बिगड़ने के लक्षणों को नजरअंदाज करने से समस्या और भी गंभीर हो सकती है। डॉक्टर आपको उचित उपचार और समर्थन प्रदान कर सकते हैं जो आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *