Uttar Pradesh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी में प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर सोमवार यानी की आज 23 जून की शाम को यहां पहुंचेंगे। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने रविवार 22 जून को ये जानकारी दी।
Read Also: पुरी रथ यात्रा- CM माझी ने दिए ‘दुर्घटना मुक्त’ आयोजन के निर्देश
अधिकारी के मुताबिक, मध्य क्षेत्रीय परिषद की मंगलवार को 25वीं बैठक प्रस्तावित है, जिसमें शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। वाराणसी के मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बताया, वाराणसी में 24 जून को प्रस्तावित 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में शाह और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ अन्य मन्त्री और अधिकारी शामिल होंगे।
राजलिंगम ने कहा कि बैठक की तैयारी को लेकर कई स्तर पर चर्चा की जा चुकी हैं और बैठक को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बैठक की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में शामिल होने वाले चारों प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार शाम लाल बहादुर शास्त्री विमानतल पर अमित शाह का स्वागत करेंगे। बयान के अनुसार, सभी अतिथि काशी कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।
Read Also: चमक गरज के साथ बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
इसके मुताबिक, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 24 जून को करीब सुबह 11 बजे से दो बजे तक ताज होटल में प्रस्तावित है। बैठक को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। बयान में कहा गया है, होटल ताज में आयोजित बैठक में सुरक्षा और विकास समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत कई विशिष्टजन और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। इसके मुताबिक, शाह के वाराणसी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ने भी काशी की परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत करने की तैयारी की है। बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री का स्वागत 11 जगहों पर किया जायेगा, जहां पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और सामाजिक वर्गों के लोग ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, डमरू दल और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत करेंगे।