Vice Presidential Election: केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।निर्वाचन आयोग ने आज एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संविधान के अनुच्छेद 324 और राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत यह प्रक्रिया संचालित होगी। चुनाव आयोग अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।इसमे लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित और मनोनीत सांसद हिस्सा लेंगे। मतदान गुप्त होगा और यह आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल हस्तांतरणीय वोटिंग सिस्टम के जरिए होगा।Vice Presidential Election
Read also-Rahul Gandhi on Trump: राहुल गांधी ने ट्रंप के दावों पर केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला
इसी के साथ निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। निर्वाचक मंडल की सूची तैयार की जा रही है, और रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते तक चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी हो सकती है।राजनीतिक गलियारों में नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हैं। बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं।Vice Presidential Election
Read also-बिहार वोटर लिस्ट विवाद पर आज भी नहीं चली संसद की कार्यवाही,ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते होगी चर्चा
सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही इस चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारने की रणनीति बना रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सत्ताधारी गठबंधन एक चौकाने वाला चेहरा पेश कर सकता है,जबकि विपक्ष किसी दलित नेता या क्षेत्रीय चेहरे को आगे लाने की कोशिश में है और एक सर्वमान्य नाम पर सहमति बनाने की कोशिश करेगा।उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक रूप से अहम है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।Vice Presidential Election