Entertainment News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 15 वर्षीय गायक-संगीतकार जोनस कॉनर की तारीफ करते हुए लोगों से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की। सलमान खान ने रविवार यानी की आज 14 सितंबर को अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ में कॉनर के वीडियो का एक ‘स्क्रीनशॉट’ शेयर किया और कहा कि लोगों को ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए, देश में कई प्रतिभाशाली बच्चे हैं। Entertainment News
Read Also: तेजस्वी यादव का पूर्णिया अस्पताल में औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर उठाए सवाल
सलमान ने लिखा, मैंने कभी नहीं देखा कि कोई 15 साल का बच्चा अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से अभिव्यक्त कर सके… भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे जोनस। सलमान ने युवा गायक के उन गानों की सूची साझा की, जिन्हें वे सुन रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वे ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओ अप्पालाचिया’ को बार-बार सुन रहे हैं। सलमान ने लिखा, ऐसे बच्चों का समर्थन नहीं किया तो फिर क्या किया। भाइयो और बहनो, ये इंग्लिश में है… यहां पर भी ऐसे बहुत हैं। उन्हें प्रोत्साहित करो, शोषण नहीं।
Read Also: असम को मिली बड़ी सौगात, PM ने दरांग में 6,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
सलमान खान इस बार अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग उन्होंने इसी सप्ताह शुरू की है। अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। सलमान खान की ‘सिकंदर’ मार्च में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुर्गदास ने किया था। इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक स्मिता पाटिल और अंजिनी धवन भी थे। वर्तमान में सलमान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के प्रस्तोता हैं, जिसका प्रीमियर 24 अगस्त को ‘जियो-हॉटस्टार’ पर हुआ था। Entertainment News