बैटरी स्वैपिंग तकनीक वाला भारत का पहला ईवी ट्रक पुणे में लॉन्च, CM फडणवीस ने की टेस्ट ड्राइव

Maharashtra: India's first EV truck with battery swapping technology launched in Pune, CM Fadnavis takes a test drive

Maharashtra: बैटरी-स्वैपिंग तकनीक से लैस भारत के पहले इलेक्ट्रिक ट्रक को महाराष्ट्र के पुणे में लॉन्च किया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार 16 अक्टूबर को चाकन स्थित ब्लू एनर्जी प्लांट का दौरा किया। इस दौरान फडणवीस ने ईवी ट्रक भी चलाया।

Read Also: बिहार में बड़ा उलटफेर! RJD के पूर्व सांसद सरफराज आलम जन सुराज पार्टी में शामिल

पत्रकारों से देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह भारत का पहला ईवी ट्रक मोटर वाहन है। ये बैटरी-स्वैपिंग तकनीक से लैस है और किफायती दामों पर उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने ट्रक की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी, जिससे भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए तुरंत और आसानी से बिजली उपलब्ध हो सके।  Maharashtra

Read Also: Assam: असम हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में निचली अदालत का आदेश रद्द

फडणवीस ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रगति भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम को मजबूत करने और परिवहन क्षेत्र से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी। CM ने कहा कि ये भारत का पहला ईवी ट्रक मोटर वाहन है। ये बैटरी-स्वैपिंग तकनीक से लैस है और किफायती मूल्य पर उपलब्ध है। हम मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर समर्पित बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन विकसित कर रहे हैं, ताकि भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए त्वरित और सुविधाजनक बिजली सुनिश्चित हो सके। ऐसी प्रगति भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम को मजबूत करने और परिवहन क्षेत्र से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।  Maharashtra

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *