राजस्थान के बीकानेर की निवासी 94 वर्षीय एथलीट पानी देवी गोदारा ने एशियाई चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतकर मिशाल पेश की है। उनकी इस उपलब्धि को लेकर घर और गांव के लोग काफी खुश हैं और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। उन्हें ‘गोल्डन ग्रैंडमदर’ के नाम से भी जाना जाता है और वह इस नाम को हमेशा सार्थक करती हैं।
Read Also: देश के 12 राज्यों में जारी SIR के दूसरे चरण में 37 करोड़ से ज्यादा गणना प्रपत्र किए गए वितरित
आपको बता दें, हाल ही में चेन्नई में हुई एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, 94 वर्षीय पानी देवी गोदारा ने चार स्वर्ण पदक जीते हैं। बीकानेर की इस 94 वर्षीय महिला ने गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक की सभी स्पर्धाओं में पदक जीते और 100 मीटर दौड़ में भी जीत हासिल की।
उनका परिवार उनकी उपलब्धियों पर खुशी से झूम रहा है और कह रहा है कि उन्होंने अब तक विभिन्न स्पर्धाओं में 16 पदक जीते हैं, लेकिन रेगिस्तान की इस महिला को चेन्नई के समुद्र तट पर समुद्र की लहरों का नजारा देखकर बहुत खुशी हुई। इसके साथ ही परिवार के लोगों का कहना है कि ‘दादी’ को विदेश में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी चुना गया था, लेकिन पैसों की कमी के कारण वह जा नहीं सकीं।
