नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान , 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पहाड़ों पर बीते सप्ताह से हो रही बर्फबारी के थमने के साथ ही उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है, वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय में आज (सोमवार) से पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिल सकता है, उत्तर पूर्वी नम हवाएं बंगाल की खाड़ी से आएं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के ऊपर चल रही हैं, जिस वजह से मौसमी गतिविधियों में बदलाव हो रहा है ।
read also दो महीने तक कम गति सीमा पर ही चलेंगे वाहन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है, इस बीच दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है, IMD के मुताबिक, इस सप्ताह इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. दिल्ली में 16 दिसंबर तक हल्का कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है ।
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है हालांकि, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, कुछ दिन पहले न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
