पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार के तौर पर सीएम चन्नी के नाम का ऐलान किया। राहुल गांधी ने वर्चुअल रैली के जरिये लुधियाना में रैली के दौरान सीएम चन्नी के नाम का ऐलान किया।
Read Also उत्तर प्रदेश में कल से खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि पंजाब का मुख्यमंत्री गरीब बैकग्राउंड का हो। पंजाब को देश की ढाल बताते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को सीएम का नाम तय करने की जरूरत है। आपकी राय महत्वपूर्ण है. मेरी अपनी राय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डायमंड पार्टी है. यहां कई डायमंड हैं। इनमें से सीएम के लिए एक को सेलेक्ट करना मुश्किल टास्क है। राहुल गांधी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़, सभी अलग–अलग जगह से आते हैं।
सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी भावुक हो गए। चरणजीत सिंह चन्नी का हाथ नवजोत सिंह सिद्धू ने ऊपर उठाया। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि करते हो तुम कन्हैया तेरा नाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता और राहुल गांधी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ जैसे गरीब को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
