Udaipur Curfew News: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को स्थिति सामान्य होने पर 12 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। बीते मंगलवार को दो लोगों ने उदयपुर में एक दर्जी की बेरहमी से हत्या कर दी थी जिसके बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था। सोमवार को राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे भी उदयपुर के जाकर पीडि़त कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात कर सकती हैं।
उदयपुर के कलेक्टर तारा चंद मीणा ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दोपहर 12 बजे तक निलंबित हैं और सेवाओं को बहाल करने का फैसला समीक्षा के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “आज सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे की छूट है और फिलहाल स्थिति बिल्कुल सामान्य है।“
Read Also कोरोना के आज देश में 16,135 नए केस, 24 लोगों की मौत
पिछले मंगलवार को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या और हिंसा की घटनाओं के बाद उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। रियाज़ अख्तरी और ग़ौस मोहम्मद ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या उनकी ही दुकान में कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के बाद आरोपियों ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लिया था।
कन्हैयालाल की हत्या के बाद दोनों आरोपियों को कुछ घंटों बाद ही राजसमंद इलाके से गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार की रात दर्जी की दुकान की रेकी और हत्या की साजिश में शामिल दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी को एनआईए की हिरासत में रखा गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
