(करणवीर कश्यप): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से हापुड़ जनपद में किसानों का सर्वे कर सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें किसानों के भू अभिलेख, खसरा और दस्तावेजों को चेक कर सत्यापन किया जा रहा है। ताकि लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा सके और कोई भी किसान इससे वंचित ना रहे जिसे इस योजना की आवश्यकता है।
हापुड़ सहित पूरे प्रदेश में असली लाभार्थियों को ही किसान सम्मान निधि योजना मिल सके। इसके लिए सर्वे की पहल शुरू की गई है उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान भाइयों को इस योजना का लाभ लगातार दिया जा रहा है और सर्वे कर सत्यापन में किया जाता रहता है। किसान भाइयों को चार-चार माह में यह क़िस्त भेजी जाती है। वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी प्रकृति और कोविड से मृत्यु हो गई है। जिन किसानों की मृत्यु हो गयी है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र और पहचान पत्र लेकर योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। वहीं अन्य ऐसे किसान भाइयों को जोड़ा जा रहा है। जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आवश्यकता है। PM Kisan Samman Nidhi
Read also:देश के लिए शहीद हुआ हरियाणा के जिला यमुनानगर का लाल
हापुड़ जनपद में एक लाख से भी अधिक किसानों का सत्यापन होना है जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाना है वही कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे और सत्यापन के दौरान पिछले 3 सालों से अब तक करीब 21 सौ किसान ऐसे मिले हैं जिनकी इस योजना के अंतर्गत मृत्यु हो गई है वहीं ऐसे किसानों की किस्तो को रोक दिया गया है और सर्वे किया जा रहा है कि अन्य किसी मृतक किसान को यह योजना का लाभ तो नहीं पहुंच रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
