(अजित सिंह): राजधानी दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडैक्स गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडैक्स 400 के पार दर्ज किया जा रहा है। जो बहुत ही गंभीर माना जाता है। लगातार बढ़तें AQI लेवल दिल्ली वालों की चिंताएं बढ़ा रहा है। ऐसे जानकारों की मानें तो अभी राहत के आसार नहीं है। दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता रेड जोन में दर्ज की जा रही है। कई इलाकों की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडैक्स आज PM 2.5- 373 दर्ज किया गया, पूसा रोड का 375, लोधी रोड का 345, एयरपोर्ट T3 का 372, दिल्ली यूनिवर्सिटी का 405, जहांगीरपुरी का PM 2.5 AQI लेवल 414, विवेक विहार का 424, वजीरपुर का 418, आनंद विहार का 470 दर्ज किया गया…एनसीआर में नोएडा का AQI लेवल भी बेहद गंभीर श्रेणी में 406 दर्ज किया गया।
सफर एप्प के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं लोगों का कहना है की प्रदूषण दिल्ली में हर साल होता है सरकार के साथ साथ आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। दिल्ली सरकार के नियमों को मानना चाहिए इस समय कारपूलिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा उपयोग करना चाहिए। Air pollution in delhi
Read also:राजधानी में प्रदूषण बना गंभीर समस्या, बढ़े AQI की वजह से ग्रेप स्टेज -3 प्लान हुआ लागू
वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है अब तो आदत सी हो गई है दिल्ली में प्रदूषण लगातार हर साल बढ़ता है इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। हर साल जनता परेशान होती है बीमारी से लोग ग्रसित हो जातें हैं और इस समय प्रदूषण का स्तर इसलिए भी नजर आता है की हवाएं कम चलतीं है और धूल के कण वातावरण में मौजूद रहते हैं जिसकी वजह से दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडैक्स रेड जोन को पार कर जाता है। जिसकी वजह से बीते कुछ दिनों से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडैक्स 300 के पार पहुंच जाता है। वहीं दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को कुछ दिन और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
