प्रदीप कुमार – गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पीएम मोदी की अगुआई में केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से मुहर के बाद 160 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी के 8 दिग्गज नेताओं ने एक दिन पहले ही स्वेच्छा से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था तो सूची में इसका असर साफ दिखा। पार्टी ने अब तक 38 विधायकों के टिकट काट दिए हैं।
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है। वहीं, मोरबी में हाल ही में पुल हादसे में लोगों को बचाने के लिये नदी में कूद जाने वाले पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मोरबी में हुए हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
Read Also – हरियाणा को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य कृषि व्यवसाय पुरस्कार-2022, जे.पी. दलाल ने नई दिल्ली में प्राप्त किया पुरस्कार
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल,वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में कांग्रेस से बीजेपी में आए तमाम नेताओं को टिकट दिया है। इसमें कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का नाम सबसे प्रमुख है। पार्टी ने उन्हें वीरमगाम से टिकट दिया है तो वहीं कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए विसावदर से विधायक हर्षद रीबडिया को टिकट मिला है। इतना ही नहीं एक दिन पहले पार्टी में आए छोटा उदेपुर से विधायक मोहन सिंह राठवा के बेटे राजेन्द्र सिंह राठवा को टिकट मिला है और गिर सोमनाथ जिले की तलाला से विधायक भगा बारड को भी टिकट मिला है।

बीजेपी की पहली लिस्ट में 160 में 83 उम्मीदवार पहले चरण के हैं।ऐसे में छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है।बीजेपी की पहली सूची में दूसरे चरण के 77 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने पहली सूची में 75 चेहरों को रिपीट किया है तो वहीं 38 नए चेहरों को मैदान में उतारा है। इसमें 14 महिलाएं हैं। सूची में स्थान पाने वालों में 4 डॉक्टर और 4 पीएचडी हैं।
182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है।नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही घोषित किये जायेगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

