(अमन पांडेय) – इस ठंड से हर कोई परेशान है, लेकिन अब ठंड को भी मात देने वाली इलेक्ट्रिक शॉल आ गई है अब आप अपने लिए USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल खरीद सकते हैं। इससे ना केवल आपको ठंड से राहत मिलेगी साथ ही ये इलेक्ट्रिक शॉल से राहत मिलेगी बल्कि आप सेफली काम भी कर सकते हैं। इसको अभी बंपर डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचा जा रहा है। बता दें की ये शॉल आपकी पूरी बॉडी को गर्म रखेगा इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है । जैसा कि नाम से ही साफ है इसको यूज करने के लिए आपको USB से कनेक्ट करना होगा।
इसके बाद ये हीट होना शुरु हो जाता है। USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को आप ऐमेजॉन से भी खरीद सकते है यहां पर कई तरह के USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल उपलब्ध है आप 6000 से लेकर 12 हजार रुपए तक के हीटिंग शॉल खरीद सकते है हालांकि कंपनी इन शॉल्स पर डिस्काउंट भी दे रही है।
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसको लेकर बताया है कि इसको 6 आसान स्टेप्स में आसानी से डिटैच किया जा सकता है . कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,इसका साइज 700 का है । इसमें हीटिंग पैड और स्विच कंट्रोलर दिया गया है. इसको शॉल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
Reas also:- मेरा दिल ये पुकारे गाना जाएंगे भूल…जब सुनेंगे पुलिस वाले के इस गाने के अदांज में रूल
इसमें हीटिंग पैड और स्विच कंट्रोलर दिया गया है अमेजॉन पर इसे ब्लू , ब्राउन और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है इसको ऑन करने के लिए आपको इसके USB केबल के पावर बैंक, लैपटॉप या दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करना होगा।
इसे सीधे चार्जर से कनेक्ट करके भी इस्तेमाल करने के अलावा आप इस पर सर रख कर सो भी सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसको कार , ऑफिस या दूसरी जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
