गदर’ मूवी के तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी आज भी लोगों के जहन पर तरोताजा है। क्योंकि गदर फिल्म ना केवल प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों को जीता था. बल्कि मूवी के डायलॉग और सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी लोगों के दिलों और जेहन में ताजा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आने वाली मूवी का सीक्वल ‘गदर 2’ अगस्त में रिलीज हो रही है। वहीं इस मूवी रिलीज होने के पहले ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ‘गदर 2’ फिल्म की शूटिंग को दिखाया जा रहा है जिसमें तारा सिंह जलती हुई गाड़ियों के बीच से निकलते हुए सनी देओल एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। Gadar 2 set video viral
‘गदर 2’ का वायरल हुआ वीडियो
https://twitter.com/VikashV05031684/status/1610921916252172289?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610921916252172289%7Ctwgr%5E8bd5b5441e99c2e3a613a67126638d2a93873f58%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fgadar-2-tara-singh-aka-sunny-deol-doing-action-amidst-buring-vechiles-shocking-shooting-video-leaked%2F1530712
ये वायरल वीडियो फिल्म की शूटिंग लोकेशन का है जिसमें आप देख सकते हैं कि पुल के ऊपर जलती हुई गाड़िया दिखाई दे रही हैं और नीचे ट्रेन जाती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल तारा सिंह अपने बेटे को लाहौर से वापस लाने के लिए जलती हुई गाड़ियों के बीच से निकलता है और एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ‘गदर 2’ के इस एक्शन वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी इस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। ‘गदर 2’ के इस वीडियो को ट्विटर पर फैंस शेयर कर लगातार कमेंट कर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Read also:- दुबई के बुर्ज खलीफा पर छाया ‘पठान’ का ट्रेलर, शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘क्या एक्शन है…सनी पाजी आपको सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं’ और वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘तारा सिंह इस बार भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा. आपको बता दें कि ‘गदर 2’ मूवी इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। वहीं ‘गदर 2’ फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस मूवी को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. और इस बार भी मूवी में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
