(देवेश कुमार): आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए है की बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने मेयर रहते हुए अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई और अब लोकायुक्त कोर्ट के नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैं। आप का आरोप है कि इस कंपनी का पता 11ए अशोका रोड नई दिल्ली है, जो कि बीजेपी का हेडक्वार्टर था.एलजी इस पर कार्रवाई करें और सीबीआई और एंटी करप्शन ब्रांच को चिट्ठी लिख कारवाई कराए।
आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं आम आदमी पार्टी बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है आम आदमी पार्टी ने पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं आरोप है की नॉर्थ एमसीडी मेयर रहते आदेश गुप्ता ने कंपनी बनाई। जिसका नाम मजबूत सॉल्यूशनस प्राइवेट लिमिटेड है जिसमे आदेश गुप्ता और श्याम जाजू के बेटे शेरहोल्डर हैं और इसकी वैल्यूशन उनकी आय से बहुत ज़्यादा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप हैं कि लोकायुक्त की जाँच चल रही है कि बीजेपी के नेता आदेश गुप्ता ने मेयर रहते हुए अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है अब आदेश गुप्ता लोकायुक्त कोर्ट के नोटिस का जवाब नहीं दे रहे।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कंपनी के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर 13 प्रॉपर्टीज खरीदी और वहां मकान बनाकर बेचने का धंधा इन प्रॉपर्टीज पर किया गया है आदेश गुप्ता ने मेयर और पार्षद की आमदनी से कई गुना ज्यादा करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बीजेपी, आदेश गुप्ता और श्याम जाजू को घेरते हुए आरोप लगाए की पूर्व मेयर और पार्षद आदेश गुप्ता और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने अपने परिवारवालों के साथ मजबूत सॉल्यूशनस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाई। जिसका मकसद मजबूती के साथ भ्रष्टाचार करना है।
Read also: CM केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा फिनलैंड, सिंगापुर और कैंब्रिज ट्रेनिंग के लिए के भेजे गए टीचरों से किया संवाद
आम आदमी पार्टी का कहना है की यह आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का मामला है। कंपनी में शेयरहोल्डर्स में 1670 शेयर आदेश गुप्ता के बेटे रजत गुप्ता के है। 1670 शेयर आदेश गुप्ता के बेटे यश गुप्ता के है। इन दोनों के शेयर के बराबर 3330 शेयर श्याम जाजू के बेटे के शेयर है, और इनका पता 11 ए अशोका रोड नई दिल्ली है। जो की बीजेपी का दफ्तर रहा था आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मांग की है कि इस पर एलजी एक चिट्ठी लिख एंटी करप्शन ब्रांच और सीबीआई को लिख कारवाई कराए।
बहरहाल आम आदमी पार्टी पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है और बीजेपी से मांग कर रही है कि इनको पार्टी से निकालना चाहिए तो वही एलजी और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही है साथ ही केंद्र सरकार से अपील की है की केंद्र सख्ती दिखाते हुए सख्त कार्रवाई करें। ताकि केंद्र दिखा सके कि न खाऊंगा न खाने दूंगा वाला मंत्र असल में बीजेपी वालों के खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

