(क्षमा अवस्थी) – अगर कुकीज का जिक्र हो और बात खाने की ना हो तो भला किसे पसंद नहीं होगा। खासकर बच्चों को तो ये बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। कुछ लोगों को तो इतना पसंद होता है कि सुबह से लेकर शाम तक कुकीज खाने में लगे रहते हैं। दरअसल कुकीज खाने के मामले में बड़े भी कम नहीं होते हैं। वहीं सुबह की चाय से लेकर शाम की चाय तक जब भी पीते हैं तो उसके साथ बिस्किट या फिर कुकीज जरूर खाते हैं। इसलिए लोगों की पसंद का खास ध्यान रखा गया है कि कंपनियों ने भी कुकीज को अलग-अलग डिजाइनों की शेप दी है।
दरअसल लोगों को देखने में भी अच्छा लगे और खाने में भी अच्छा लगे। आपने एक कहावत सुनी ही होगी कि “कि जो दिखता है वहीं बिकता है” लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा इनोवेशन के चक्कर में कंपनियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ जाता है। एक ऐसा है ही मामला सामने आया है जो कि काफी चर्चा में है। जिसे सोशल मीडिया में लेकर लोग काफी भड़के हुए हैं।
https://twitter.com/chippdnailss/status/1618953198777290752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1618953198777290752%7Ctwgr%5Eefa73bc2528a15cebbf99ef516ea1b1abc0e9790%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Ftrending%2Fbrahmin-cookies-made-by-freddies-baking-studio-came-in-the-market-but-no-one-wants-to-eat-au262-1690463.html
दरअसल मार्केट में एक नया कुकीज आया है, जिस कुकीज को ‘ब्राह्मण कुकीज’ कहा जा रहा है। क्योंकि इस कुकीज में एक ब्राह्मण की वेशभूषा को बनाया गया है। दरअसल सोशल मीडिया में इसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें आप देख सकते हो कि कुकीज को एक ब्राह्मण की शेप दी गई है। जिसकी एक लंबी चोटी है और उसने जनेऊ पहने हुए हैं। सोशल मीडिया में इस कुकीज को देख कर लोग भड़क गए और खाने से मना कर दिया।
Read also:- संसद के बजट सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
अब आप इतना तो समझ गए ही होंगे कि भारत में जातिवाद का असर कितना है. ऐसे में कुकीज का आना बवाल बताया जा रहा है जो कि इस कुकीज को ‘ब्राह्मण कुकीज’ को फ्रेडी बेकिंग स्टूडियो की तरफ से बनाया गया है। लेकिन जैसे ही ये मार्केट में आया एक नया बवाल खड़ा हो गया।
ट्विटर पर ‘ब्राह्मण कुकीज’ की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं कुछ लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये कुकीज मैं नहीं खाऊंगा, तो कोई पूछ रहा है कि “ये ब्राह्मण कुकीज भला क्या होता है” वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इसे खाने से पहले तो हवन करवाना पड़ेगा, तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘मैं बहुत कंफ्यूज हूं, इस दुनिया में क्या-क्या हो रहा है’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
