(अजय पाल)-भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट. साक्षी मलिक .बजरंग पूनिया, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस ने यह कार्यवाही 28 मई को संसद भवन की ओर मार्च करने जा रहे पहलवानों को पुलिस हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे के बाद दर्ज की गयी। कुछ पहलवान देर रात जंतर मंतर पर आए थे। उन्हें अनुमति नहीं दी गयी वापस भेज दिया गया।
नया इतिहास लिखा जा रहा है- विनेश
एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा नया इतिहास लिखा जा रहा है।विनेश फोगाट ने ट्विटर पेज पर लिखा बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने में 7 दिन लगते है। वहीं शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे पहलवानों के खिलाफ 7 घंटों में भी नहीं लगा।
Read also: राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी मुद्दे पर विपक्ष ने आज काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया
जंतर मंतर पर प्रदर्शन खत्म
पहलवानों पर कार्यवाही के साथ जंतर मंतर पर प्रदर्शन स्थल से पहलवानों का सारा सामान हटा दिया है और जगह को साफ कर दिया गया है।खिलाडियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 147, 149, 186, 188, 332, 353, अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस की FIR पर बोलीं साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने कहा हमने को दंगा नहीं किया न ही कोई बवाल किया।आगे की योजना के बारे में बताते हुए कहा हम सब लोग मानसिक रुप से बहुत थके हुए है,अभी आगे का कोई प्लान नहीं है। साथ ही 29 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से भी इनकार कर दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
