( सत्यम कुशवाह ) कर्नाटक- केरल कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है। मंगलवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है।” वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु के चिन्मय मिशन अस्पताल पहुंचे जहां केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का आज सुबह निधन हो गया।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी को श्रद्धांजलि देने के लिए बेंगलुरु में पहुंचे हैं। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी कांग्रेस नेता टी जॉन के आवास पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी व अन्य दलों के नेता भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का पार्थिव शरीर अभी बेंगलुरु में कांग्रेस नेता टी जॉन के आवास पर रखा गया है।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वे एक सच्चे नेता रहे हैं। हम उन्हें याद करेंगे। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश और केरल के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे एक प्रसिद्ध नेता, वक्ता और योद्धा रहे हैं। यह हमारी पार्टी के लिए भी बेहद क्षति का क्षण है। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ओमान चांडी जी के निधन से दुखी हूं। हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है। जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
वहीं कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता में से एक ओमन चांडी हमारे बीच में नहीं रहे। राजनीति के लिए यह क्षति है। उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है। आज हमारी संयुक्त विपक्ष की बैठक भी है जिसके समय के बारे में हम कुछ देर बात जानकारी देंगे, क्योंकि बैठक के लिए राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ विपक्षी नेता यहां पहुंच चुके हैं। मुझे बेहद दुख है कि हमने आज एक एक प्रसिद्ध नेता को खो दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
