Canada News- विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में शामिल होने के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताकर खारिज करता है।कनाडा ने सोमवार को एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया क्योंकि वो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस ‘विश्वसनीय आरोप’ की जांच कर रहा है जिसमें कहा गया था कि सिख खालिस्तानी समर्थक की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों का संबंध हो सकता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था है और इस तरह के आरोप कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि खालिस्तान के बड़े समर्थक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद कनाडाई खुफिया एजेंसियां आरोपों की जांच कर रही हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं। ट्रूडो ने संसद को बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते जी20 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया
था। ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि भारत सरकार की कोई भी संलिप्तता अस्वीकार्य होगी और उन्होंने जांच में सहयोग मांगा।
Read also-हाथ में संविधान, साथ में मंत्री और सांसद…नई संसद तक पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे पैदल मार्च
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “इसी तरह के आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री से लगाए थे और उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया गया
था।” बयान में कहा गया है कि, “हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाले एक लोकतांत्रिक राजनीतिक देश हैं।”
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि, “इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आसरा दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं। इस मामले पर कनाडा की सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और लगातार चिंता का विषय रही है। कनाडा की राजनैतिक हस्तियों का ऐसे तत्वों के प्रति खुले तौर पर सहानुभूति जाहिर करना गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। कनाडा में हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों को दी गई जगह कोई नई बात नहीं है। हम भारत सरकार को ऐसे घटनाक्रम से जोड़ने की किसी भी कोशिश को खारिज करते हैं। हम कनाडा सरकार से अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।”
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप कनाडा में भारतीय खुफिया विभाग के प्रमुख को निष्कासित कर दिया गया है।ये निष्कासन ऐसे समय में हुआ है जब कनाडा और भारत के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। व्यापार वार्ता पटरी से उतर गई है और कनाडा ने भारत के लिए अपने व्यापार मिशन को रद्द कर दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

