(आकाश शर्मा)-Priyanka Gandhi– कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि एजेंसी ने कभी बीजेपी नेताओं की जांच क्यों नहीं की? चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के धार में रैली के दौरान उन्होंने कहा,”ये जो ईडी ये सब के घर भेज दिया। पता चला कि किसी ने उनके खिलाफ बोल दिया, लिख दिया।
अभी यहां तक के फिल्मों के अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच रही है। वे यहां (मध्य प्रदेश) कैसे नहीं पहुंचते? यहां बहुत बड़े घोटाले हुए हैं। इनके अधिकारियों के घर में क्यों नहीं पहुंचती, इनके अधिकारियों के घर में क्यों नहीं पहुंचती?”
Read also-सिक्किम बाढ़ में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, 14 की मौत, 22 जवानों समेत 102 लोग लापता
संजय सिंह को 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, ईडी ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टेबाजी एप्लिकेशन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
शिवराज का नाम लेने से भी शर्म कर रहे PM मोदी
चुनाव आया तो PM मोदी हर दो दिन में यहां आकर उद्घाटन कर रहे हैं। PM, शिवराज का नाम लेने से भी शर्म कर रहे हैं। वे तो आपके CM बनने वाले नहीं हैं। महिला आरक्षण बिल लेकर आए। वाह-वाही हुई। पता चला कि 10 साल तक तो ये लागू ही नहीं होगा। जातीय जनणगना पर ये चुप क्यों हो जाते हैं?
मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टियों ने किया प्रियंका का सम्मान
मोहनखेड़ा तीर्थ के गुरु मंदिर के बाद प्रियंका गांधी ने तीर्थ ट्रस्टियों से मुलाकात की। यहां ट्रस्टियों द्वारा उनका सम्मान किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए ट्रस्टी सुजानमल जैन ने दैनिक भास्कर को बताया कि सम्मान समारोह के दौरान किसी तरह की राजनीतिक या अन्य चर्चा नहीं हुई। औपचारिक रूप से सम्मान सभी ट्रस्टियों की मौजूदगी में किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

