(अजय पाल)Azam Khan:रामपुर की अदालत ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में 7-7 साल की कैद की सजा सुनाई.तीनों को जेल के अंदर डाल दिया है।कोर्ट की तरफ से सजा सुनाये जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खान ने तंज भरे अंदाज में अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया दी।आजम खान ने कहा ,इंसाफ व फैसले में बहुत फर्क होता है।आज जो हुआ वह फैसला है।कल से पूरे शहर को पता था आज क्या फैसला होना है।कुछ टीवी चैनलों ने सजा सुनाए जाने की भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया। इससे ज्यादा मैं क्या कह सकता हूं। दो जन्म पत्र प्रमाण मामला –यह पूरा मामला 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव का है।अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.इस चुनाव में उन्होंने जीत प्राप्त की थी।आजम खांन के परिवार के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दर्ज कराया गया था।यह आरोप लगा था कि आजम खां ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं।
7 साल की सजा हुई – अब्दुल्ला आजम पर यह आरोप लगा था कि उनके पास दो जन्म प्रमाण पत्र हैं,जिनमें से एक जन्म प्रमाण पत्र जनवरी 2015 में लखनऊ नगर पालिका से बनवाया गया था और दूसरा रामपुर का है, जो 28 जून 2012 को रामपुर नगर पालिका से बना है.उनपर इन जन्म प्रमाण पत्रों का समय-समय पर अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगा था।यह पूछे जाने पर कि क्या वह फैसले के खिलाफ अदालत में अपील करेंगे, उन्होंने कहा कि उनके वकील ऐसा करेंगे
Read also-तेलंगाना के रामप्पा मंदिर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने की पूजा-अर्चना
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
