भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की 105 वर्षीय बुआ गंगा देई के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। धनखड़ शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित दिवंगत आत्मा गंगा देई की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ढांढस बंधाया। धनखड़ ने अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं प्रकट करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि दिवंगत पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि गंगा देई जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ ही रहती थीं। मेरा सौभाग्य रहा कि अनेकों बार गंगा देई जी का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त हुआ। उन्होंने हमेशा जीवन को सादगी और सच्चाई के साथ जीने और जरूरतमंदों की मदद करने की सीख दी। पवित्र आत्मा ने 105 वर्ष की प्रेरणादायी सांसारिक जीवन यात्रा पूरी की। उनके नेक विचार, जरूरतमंदों की मदद, सादगीपूर्ण जिंदगी और स्नेहमय व ममतामयी की सोच को नड्डा परिवार आगे बढ़ाता रहेगा।
Read Also: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय: एक्यूआई 450 से नीचे, ग्रेप फोर की ज़रुरत नहीं
धनखड़ ने कहा कि गंगा देई जी के परलोक गमन से उनको व्यक्तिगत रूप से बड़ी क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा से प्राप्त आशीर्वाद व स्नेह सदैव उनकी स्मृतियों में रहेगा । धनखड़ ने कहा कि उनके जीवन से मिली अच्छी सीख को आगे बढ़ाने का प्रयास करूँगा ।
तस्वीर में आप देख सकते हैं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुआजी गंगा देई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उनको नमन करते हुए दिख रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

