(प्रदीप कुमार): संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है।संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक की।इसमें राज्यसभा और लोकसभा से जुड़े कई विपक्षी नेताओं ने शिरकत की।केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से बुलाई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल रहे वहीं कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, गौरव गोगोई ने बैठक में शिरकत की।सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बयान दिया कि 19 दिन में 15 sitting हैं।23 पार्टी के 30 नेता आज की मीटिंग में मौजूद रहे है।
Read also-सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष अनुकूल माहौल सुनिश्चित करे-प्रह्लाद जोशी
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि Calling Attention, Short Duration के लिए चर्चा की बात हुई है।हमने कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं,लेकिन, उनको भी procedure फॉलो करना होगा।केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि सत्र के दौरान कुल 21 item हैं।3 बिल गृह मंत्रालय के है,सेंट्रल यूनिवर्सिटी का बिल है।इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए संसदीय मंत्री ने कहा कि ये हंगामा करने का निर्णय ले कर आते हैं ।मणिपुर पर भी हम पिछले सत्र से ही चर्चा के लिए तैयार रहे है आगे भी हैं, मैं आग्रह करता हूँ कि 17thवी लोकसभा का ये आख़िरी पूर्ण सत्र है तो सार्थक चर्चा हो ।हमारा आग्रह है कि हाउस चलाना चाहिए।मोदी जी के नेतृत्व में बहुत सारा काम हुआ है।19 बिल हम ला रहे हैं और 2 Financial Business है।
महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ethics कमेटी में जो हुआ है वो सबकी नज़र में है, जब रिपोर्ट आएगी हम देखेंगेवही चुनावी रिजल्ट को लेकर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं,मध्यप्रदेश में भी हम जीत रहे हैं,छत्तीसगढ़ में टाइट फाइट है लेकिन हम वहां भी जीतेंगे।वही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पहले नारी शक्ति वंदन अधिनियम में पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर उनके यूटी दर्जे के कारण शामिल नहीं था अब हम इसमें फिर से संशोधन लाएंगे और इसमें जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी को शामिल करेंगे।अपने गृहराज्य राजस्थान को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी।हम रिज़ॉर्ट पॉलिटिक्स में विश्वास नहीं करते हैं।मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी राजस्थान में चुनाव जीत रही है
इधर सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बयान दिया।प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन ने हमारी भूमि पर बलपूर्वक कब्ज़ा कर रखा है , हमारे जहाज तक नहीं जा पा रहे हैं जाति जनगणना , ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग ख़ासकर चुनावों में , महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि मोहुआ मोइत्रा के मामले पर हम सिद्धांत रूप में इस बात के पक्ष में हैं कि जिसे जनता ने चुना है उसकी सदस्यता कोई कमिटी नहीं छीन सकती है।इस पूरे मसले और चर्चा होनी चाहिए।विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए चर्चा की मांग की है।बहरहाल संसद का शीतकालीन सत्र ऐसे वक़्त शुरू होगा जब पांच राज्यों के चुनावी रिजल्ट का भी ऐलान हो रहा है ऐसे में चुनावी रिजल्ट का राजनीतिक असर भी इस सत्र पर पड़ना तय माना जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
