(अजय पाल): दिल्ली -एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है।मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण कई राज्यों में स्थिति बिगड़ने लगी है।मौसम में अचानक से आए बदलाव का असर सीधे तौर पर आम जिंदगी पर पड़ रहा है।पहाड़ों पर जहां बर्फबारी का दौर जारी है।वहीं मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसी इस बीच धुंध और कोहरे भी दोगुना हो गया है क्योंकि कोहरे के चलते कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द कर दी गई है.कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है।
फ्लाइटों को किया गया रद्द – खराब मौसम का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। ट्रनों को लेट हो जाने के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड रहा है। कोहरे के चलते रेलवे प्रशासन ने एक दिसंबर से 29 फरवरी तक वाराणसी से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्णय लिया है।राजस्थान, उत्तर प्रदेश,पंजाब ,हरियाणा राज्य में इन दिनों कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खासतौर पर लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में खराब मौसम के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। इन उड़ानों को जयपुर.लखनऊ,अहमदाबाद को रूट में बदला गया है।
ट्रेनों पर भी कोहरे की मार – बेमौसम बारिश व कोहरे का असर विमान व रेल यातायात पर भी दिखाई दे रहा है।मुश्किलों का सामना कर रहा है. कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ कुछ रूट में बदलाव और कुछ देरी से चल रही हैं. रेलवे ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कोहरे के कारण कई फ्लाइट और ट्रेनें हुईं कैंसिल हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
