MP Election: वोटों की काउंटिंग से पहले भगवान का सहारा! मतगणना से पहले जानिए किस नेता ने कहां टेका मत्था

(अजय पाल)MP Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की काउंटिंग कल यानी 3 दिसंबर को होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।काउटिग से पहले भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेता मंदिर में जाकर अपनी अपनी पार्टी की जीत की मनोकामना कर रहे है। इसी बीच शनिवार को कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ भी काउंटिंग से पहले छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

Read also-Assembly Election 2023 :कैसे गिने जाते हैं वोट, कैसे तय होती है जीत-हार, जानें हर सवाल का जवाब

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल 30 नवंबर को ही गया था।कई एगिजट पोल में भाजपा तो कई एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई गई वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है वे इस एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते है।वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।हनुमान मंदिर में नकुलनाथ ने की पूजा आपको बते दे कि 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले भाजपा व कांग्रेस  दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है । चुनाव परिणाम आने से पहले कई दिग्गज नेताओं ने भगवान के दरबार में मत्था टेका अपनी जीत की मनोकामना भी कर रहे हैं।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ,ज्योतिरादित्य सिंधिया दतिया के पीतांबरा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।वहीं आज कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ भी सिमरिया के हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने जमीन पर बैठकर ढोलक और मंजीरे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी की पूजा-अर्चना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *