(अजय पाल)Train Late: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है ।प्रदेश में घने कोहरे ने रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेन लेट से चल रही है।वहीं दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें देर से चली । वहीं घने कोहरे के कारण रेल के देर में चलने के कारण यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पडा।आपको बता दें कि भुवनेश्वर से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे देर से चली। वहीं कुछ ट्रेन 6 से 8 घंटे लेट से चल रही है। एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों घना कोहरा छाए रहने के कारण रेलवे सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई।
Read also-उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में महिला पर बाघ ने हमला किया, गांव में दहशत
कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट – रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई हिस्सों में कोहरे के कारण 20 से अधिक ट्रेन लेट पहुंची।उत्तर रेलवे के मुताबिक, कम से कम पांच ट्रेनें 4 घंटे से ज्यादा घंटे की देरी से चल रही हैं, जिनमें सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल, आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस शामिल हैं।
बरतें सावधानी- भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। पंजाब व हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सिय़स दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार 11 से लेकर 15 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश,पंजाब में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं,आज और कल जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लोगों को ठंड और कोहरे के डबल अटैक का सामना करना पड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
