उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में महिला पर बाघ ने हमला किया, गांव में दहशत

उत्तराखंड के तराई ईस्ट फॉरेस्ट डिवीजन में बाघ ने बुधवार सुबह 52 साल की महिला पर हमला कर उन्हें मार डाला।वन अधिकारी ने बताया कि शुभवती सुबह करीब साढ़े छह बजे सरपुरा गांव के पास जंगल में गई थीं, तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया।महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।ये गांव उधमसिंह नगर जिले में खटीमा के पास है।

धर्म सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सरपुरा: इस तरीके की घटना दो वर्षों के अंदर कम से कम 10-11 घटनाएं घट चुकी हैं। हमारे गांव से लेकर नवदिया तक और इन घटनाओं से हमारे क्षेत्र के लोग बहुत ही भयभीत हैं। उन्हें पालतू जानवर रखने, पानी लाने और यहां तक ​​​​कि अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।”

Read also-Skin Care Tips: चेहरे पर निखार लाने के लिए नीम का यूं करें इस्तेमाल – चेहरे पर आएगा तुरंत निखार

संचिता वर्मा, एसडीओ, वन विभाग: जंगल से लगे क्षेत्र में एक महिला शौच के लिए बाहर गई थी। सुबह साढे़ छह बजे की ये घटना है और बताया गया है कि उसको बाघ के द्वारा उस पर हमला कर दिया गया है तो हमने उसका शव ढूढ़ने का काफी प्रयास किया तो अभी उसका शव भी हमको मिल गया है।”

(SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *