Ayodhya Flight: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने गुरुवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के मौके पर अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू की।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या में जिसका नाम महर्षि वाल्मिकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यहां से हमने 30 तारीख को दो विमानों, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के जरिए अयोध्या को दिल्ली से जोड़ा और आज हमने अहमदाबाद और अयोध्या के बीच एक नया कनेक्शन दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को महर्षि वाल्मिकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था।
Read also-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: चीन की सरकार मानती है कि भारत आर्थिक और स्ट्रैटेजिक पावर बन गया है
ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय उड्डयन मंत्री: ये भी है कि अयोध्या में महर्षि वाल्मिकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नामांकरण पर ये जो हवाई अड्डा किया गया है और उस हवाई अड्डे से ही 30 तारीख को दिल्ली से जुड़ाव दो प्लेन के साथ हमने करवाई थी इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस और आज के दिवस पर अयोध्या और अहमदाबाद के बीच में एक नवीन कनेक्शन दिया जा रहा है। मैनचेस्टर ऑफ द ईस्ट अहमदाबाद को कहा जाता है। अहमदाबाद और अयोध्या के बीच में ये जुड़ाव एक बहुत महत्वपूर्ण दिवस पर भी किया जा रहा है। जिन दिन वाइब्रेंट गुजरात का समिट भी चल रहा है और गुजरात की वाइब्रेंसी और अयोध्या की आध्यात्मिक वाइब्रेंसी और उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक वाइब्रेंसी का ये संगम इस फ्लाइट के द्वारा भी किया जाएगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

