(कुनाल शर्मा ): जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे (IIT) आज रविवार यानी 11 सितंबर 2022 को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी राज्य व केंद्र सरकार के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कॉलेजों में बी.ई / बीटेक और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला ले सकते हैं। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पहले जेईई मेंस का एग्जाम क्वालीफाई किया होगा।
वही दूसरी और इस बार आईआईटी प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पाली मे आयोजित की गई थी। सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी और जबकि दूसरी पाली 2 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित थी । इसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। साथ ही जानकारी के अनुसार इस वर्ष विभिन्न आईआईटी कॉलेजों में कुल 16 हजार 598 सीटे हैं, जिसमें से 1567 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। ध्यान रहे उम्मीदवार को जेईई एडवांस्ड के लिए लगातार तीन अटेम्प्ट दे सकते हैं। संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे में सीएसई की कुल 171 सीटें हैं, IIT धनबाद में 139, IIT रुड़की में कुल 109, आईआईटी कानपुर में 129 सीटें और IIT दिल्ली में कुल 99 सीटें हैं।
Read also:हरियाणा में ग्रामीण स्तब्ध, शिक्षा विभाग ने किया मृतक टीचर का ट्रांसफर
बहरहाल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे (IIT) आज रविवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है। जिसको लकेर छात्र भी रिजल्ट का इंतजार कर रहर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
