सोनीपत- अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश और दुनिया में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में हरियाणा के सोनीपत में भी लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा की अगुवाई बीजेपी के वरिष्ठ नेता ललित बत्रा ने की, जिसमें तमाम श्रद्धालुओं के साथ सांसद रमेश कौशिक समेत कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
आपको बता दें, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ललित बत्रा के सेक्टर 14 स्थित कार्यालय से शुरू हुई शोभा यात्रा सोनीपत शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी। राममय हुए सोनीपत के लोगों ने जगह-जगह शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की। प्रभु राम की भव्य शोभा यात्रा में बीजेपी सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल समेत तमाम कार्यकर्ता और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोगों सहित भारी तादाद में शहर वासियों ने हिस्सा लिया और राम का गुणगान और जयघोष किया।
अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सोनीपत जिले में भी उत्साहित लोगों द्वारा खुशी जाहिर कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर में जगह-जगह शोभायात्रा का लोगों ने स्वागत किया और जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम को देखते हुए ललित बत्रा ने उनकी भक्ति और आस्था को नमन किया और कहा कि लोगों ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर इस शोभायात्रा को सफल बनाया है इसके लिए वह हमेशा सोनीपत की जनता के आभारी रहेंगे। उन्होंने लोगों को भरोसा भी दिलाया कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से अगर उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिलता है तो वह तन मन धन से जिले वासियों की सेवा में लगे रहेंगे।
ललित बत्रा ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि जो कांग्रेस प्रभु श्री राम की नहीं हुई वह जनता की क्या होगी। राम मंदिर पर राजनीति करने के कांग्रेस के आरोपों भी उन्होंने पलटवार किया और कहा कि यह राजनीति का मुद्दा नहीं है हर जगह प्रभु श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं कहीं कोई बीजेपी का नारा नहीं लग रहा है। सोनीपत में भी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हर घर में पांच-पांच दिए भी जलाए जाएंगे यानी रामलला के उद्घाटन समारोह को लेकर सोनीपत वासियों में भी विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
