चरखी दादरी। वेतन विसंगतियों को लेकर पिछले तीन जनवरी से हड़ताल पर बैठे पटवारी व कानूनगो ने जहां अपनी हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ा दी हैं वहीं अपने कार्य करवाने के लिए लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए लोग पटवारियों के धरना स्थलों व कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इस दौरान चक्कर काट रहे लोगों का दर्द भी सामने आया। अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने पहुंचे एक व्यक्ति ने गदर फिल्म के डायलॉग अनुसार कहा कि एक कागज पर साइन नहीं होंगे तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जा पाएगा।
दरअसल, पटवारियों की हड़ताल को काफी समय हो गया है और पटवारियों व कानूनगो के अंतर्गत कई कार्य आते हैं। ऐसे में लोग अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए काफी दौड़ धूप कर रहे हैं। दादरी के लघु सचिवालय पर चल रहे पटवारियों के धरने पर साइन नहीं हुए तो कल्लू पहलवान ने कहा कि एक कागज पर साइन नहीं होंगे तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा। लोगों ने पटवारियों व सरकार पर भड़ास निकाली और कहा कि हड़ताल के कारण उनके कार्य कैसे होंगे।
Read Also: दिल्ली पुलिस शहादरा जिले की सीमापुरी के क्रैक टीम स्टाफ द्वारा 3 डकैतों को पकड़ा गया
धरने पर बैठे एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव श्योराण व जोगेंद्र कलकल ने संयुक्त रूप से कहा कि पटवारी ने 25 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। वे बढ़े हुए वेतनमान को साल 2016 से लागू करने की मांग कर रहे हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पटवारियों को उनकी मांगे पूरी होने उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो हड़ताल को फिर से आगे बढ़ा दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

