Ayushman Card:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) की तर्ज पर अब त्रिपुरा सरकार ने भी राज्य के लोगों को स्वास्थ्य बीमा का तोहफा दिया है। त्रिपुरा सरकार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना 2023 (सीएम-जय) शुरू करने की घोषणा की। इसमें हर परिवार को हर साल पांच लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।पूर्वोत्तर राज्य का दावा है कि आम जनता के लिए इस तरह की स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने वाला त्रिपुरा, छोटे राज्यों में पहला और देश भर में 12वां राज्य है। ये योजना राज्य के हर नागरिक को कवरेज देगी।
Read also-पंजाब: किसानों के ‘भारत बंद’ के ऐलान को देखते हुए मोगा में दुकानें और बस सर्विस बंद
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार को अगरतला के नेताजी सुभाष विद्यानिकेतन मैदान में अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में योजना शुरू की।सीएम-जय योजना लगभग 4.75 लाख परिवारों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करेगी।इस योजना में वो परिवार शामिल हैं जिन्हें पहले किसी भी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना, जैसे कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, से बाहर रखा गया था।मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि इस योजना के लिए 59 करोड़ रुपये का शुरुआती बजट दिया गया है और अगले वाले सालों में इस योजना का बजट 100 करोड़ रुपये होगा।
फुलान देबनाथ, सीएम-जय आयुष्मान कार्ड धारक: मेरे पास पहले ये (स्वास्थ्य कार्ड) नहीं था, लेकिन अब मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं। छह महीने पहले, मैं बहुत बीमार पड़ गया और अस्पताल में भर्ती हुआ। पिछली बार का खर्चा मेरी संस्था के मालिक ने उठाया था। लेकिन अब कार्ड मेरे लिए बहुत सुविधाजनक होगा।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

