(अजय पाल)Farmers Protest: सरकार के साथ चार बार की बातचीत होने के बाद भी किसानों की मांग पूरी नहीं हो सकी ।ऐसे में आज किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में है। किसान आंदोलन में लगभग 14 हजार किसान ट्रेक्ट्रर ट्राली के साथ दिल्ली की ओर बढ़ने वाले है । प्रदर्शनकारियों किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, पंजाब और हरियाणा बॉर्डरों पर सुरक्षा बढा दी गई।हाल में शंभू बॉर्डर पर किसान उग्र हो गए हैं. ऐसे में पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं आज किसान ग्रेटर नोएडा में किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। ये रैली नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक जाएगी। खबर अपडेट की जा रही है।
Read also-राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे दो लेक्चर, जानें यात्रा पर कब तक ब्रेक
दिल्ली में लगा लंबा जाम- अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठनों ने आज दिल्ली कूच का ऐलान किया है।किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए भोपुरा बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर व चिल्ला बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और जवानों की टुकडियां दिल्ली की सुरक्षा में मौजूद है।कई जगहों पर की गई बैरिकेडिंग के कारण दिल्ली से सटे बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन गई है। जिसके कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
नोएडा के किसान भी दिल्ली कूच की तैयारी में- किसान आंदोलन का असर अब एनसीआर में भी देखने के लिए मिल रहा है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी किसान दिल्ली कूच करने के लिए एक मंच पर आ गए है।किसान आंदोलन के बैनर तले यह आंदोलन किया जा रहा है । इससे पहले मंगलवार को किसानों को मनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री की अगुआई में एक बैठक की गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
